देश

हिमाचल प्रदेश : कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की, राहुल गाँधी के करिश्मे के आगे धरा रह गया मोदी-शाह का जादू!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी नतीजे आ गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए गए थे जिसके नतीजे में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर ली है.

कांग्रेस ने इन 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं बीजेपी ने 25 सीटें जीती हैं.

इन चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. वहीं आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है.

बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो कांग्रेस को 43.90 प्रतिशत वोट मिले हैं तो बीजेपी को उससे 0.90 फ़ीसद कम 43 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 1.10 प्रतिशत वोट मिले हैं.

प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर क्या बोलीं?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत जनता के मुद्दों, उन्नति के संकल्पों की जीत है.

प्रियंका गांधी ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन.”

“ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं” आपकी मेहनत रंग लाई.”