राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट न देने के कारण अयोग्य क़रार दिए गए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह पूर्व विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
इनके साथ ही तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों (आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह) ने भी बीजेपी का दामन थामा है.
ये तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ही विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
ये सभी नेता केंद्रीय मंत्री और राज्य के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल और सीनियर नेता अरुण सिंह की मौजूदगी में बीजेपी के सदस्य बने.
VIDEO | Three Independent Himachal Pradesh MLAs – who submitted their resignations on Friday – join BJP in presence of Union Minister Anurag Thakur in Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ftPfdH61sb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024