दुनिया

हिज़्बुल्लाह ने तेलअवीव में ज़ायोनियों को कड़ी पीड़ा पहुंचाई है और ज़ायोनियों की अधिकांश हवाई छावनियों को लक्ष्य बनाया!

इस्राईल लेबनान में युद्ध के अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सका, इस्राईली सेना दक्षिणी लेबनान में अपनी कार्यवाही समाप्त करने वाली है : रिपोर्ट
पार्सटुडे- ज़ायोनी सैनिकों ने लेबनान में प्रवेश के लिए हफ़्तों पर प्रयास किया और इसके लिए उन्होंने लेबनान पर ज़मीनी हमला भी किया परंतु वे अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल न कर सके और अब वे दावा कर रहे हैं कि लेबनान में उनका लक्ष्य हासिल हो गया है और शीघ्र ही वे लेबनान से पीछे हटने वाले हैं।

ज़ायोनी सरकार के टीवी चैनल 13 ने शनिवार को एलान किया है कि इस्राईली सेना दक्षिणी लेबनान में अपनी कार्यवाही समाप्त करने वाली है और समीक्षा इस बात की सूचक है कि लेबनान में इस्राईली सेना की 90 प्रतिशत कार्यवाहियां समाप्त हो गयी हैं।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम एशिया में सैन्य मामलों के एक विशेषज्ञ फ़ाएज़ अद्दौरी ने अलजज़ीरा टीवी चैनल से वार्ता में कहा है कि लेबनान की सीमा से शीघ्र ही पीछे हटने पर आधारित ज़ायोनियों के दावों और अभी दो दिन पहले अतिग्रहणकारी सेना के प्रमुख के उस दावे में विरोधाभास है जिसमें उन्होंने कहा था कि लेबनान में विस्तृत कार्यवाही एक ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस विरोधाभास का अर्थ यह है कि इस्राईल लेबनान में युद्ध के अपने लक्ष्यों को हासिल न कर सका।

अद्दौरी ने आगे कहा कि इस्राईल द्वारा क़ब्ज़ा किये गये अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के साथ लगने वाले लेबनान के समस्त सीमावर्ती नगर तबाह हो गये परंतु लेबनानी प्रतिरोध के जवान यथावत इन शहरों में मौजूद हैं और इस्राईल विरोधी अपने हमलों को जारी रखे हुए हैं जिस तरह से ग़ज़ा पट्टी पूरी तरह तबाह हो गया है परंतु प्रतिरोध के जवान अब भी वहां मौजूद हैं और ज़ायोनियों का डटकर मुक़ाबला कर रहे हैं।

जार्डन के इस विशेषज्ञ ने उन हमलों की ओर संकेत किया जिसे हिज़्बुल्लाह ने हालिया दिनों और सप्ताहों में ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ अंजाम दिया है और बल देकर कहा है कि हिज़्बुल्लाह ने तेलअवीव में ज़ायोनियों को कड़ी पीड़ा पहुंचाई है और ज़ायोनियों की अधिकांश हवाई छावनियों को लक्ष्य बनाया है।

अद्दौरी ने कहा कि हैफ़ा और अलजलील को मिसाइलों से लक्ष्य बनाया जाना दिनचर्या की घटना में परिवर्तित हो गया है और हिज़्बुल्लाह इन क्षेत्रों पर मिसाइलों से हमला करता- रहता है।

इसी बीच पश्चिम एशिया के स्ट्रैटिक क्षेत्र के एक अन्य सैन्य विशेषज्ञ इल्यास हना ने दक्षिणी लेबनान की घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि ज़ायोनी सैनिक हिज़्बुल्लाह के जियालों विशेषकर रिज़वान इकाई के जवानों को सीमा से दूर करने की चेष्टा में हैं परंतु इस लक्ष्य तक पहुंचने में उन्हें बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना है।

हना ने आगे कहा कि इस समय अधिकांश ज़ायोनी सैनिक लेबनान की सीमाओं पर हैं और उन्होंने आगे बढ़ने के लिए बहुत प्रयास किया परंतु वे कामयाब नहीं हुए। ज़ायोनी सैनिकों के इन प्रयासों की प्रतिक्रिया में दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के शूरवीर जवानों ने अतिग्रहणकारी सैनिकों को भारी जानी व माली क्षति पहुंचाई है।