दुनिया

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईली सेना को फिर बनाया निशाना, इस्राइल के ईलात शहर पर किया ड्रोन से हमला!

हिज़्बुल्लाह ने इस्राईली सेना को फिर निशानाा बनाया
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने लेबनान और अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के बीच सीमा पर स्थित इस्राईल के एक सैन्य ठिकाने पर ताज़ा कार्यवाही की ख़बर दी है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में घोषणा की कि शुक्रवार को हिज़्बुल्लाह के जवानों ने लेबनान और इस्राईल के बीच सीमा के पूर्वी हिस्से में ज़ायोनी सेना के अड्डे को उचित हथियारों से निशाना बनाया।

बयान में कहा गया है कि हमला सटीक था जिसमें इस्राईली सेना को काफ़ी जानी व माली नुक़सान हुआ है।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने 8 नवम्बर को कहा था कि उसने उचित हथियारों से शूमीरा बेस के पास ज़ायोनी सेना के पैदल सैनिकों निशाना बनाया था।

 

लाल सागर में के तट पर स्थित ईलात शहर पर ड्रोन हमला, इस्राईलियों में हड़कम्प

मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के तटीय शहर ईलात में एक स्कूल की इमारत पर ड्रोन हमला हुआ जिसके बाद इस्राईली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच कर रही हैं कि ड्रोन कहां से आया।

इससे पहले इस्राईली सेना ने कहा था कि ईलात की तरफ़ आने वाले मिसाइलों और ड्रोन विमानों को मार गिराया गया है।

मेडिकल एड विभाग का कहना है कि ड्रोन हमले के नतीजे में भीषण धमाका हुआ। मीडिया का कहना है कि धमाकेसे इमारत को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है और इस्राईली सेना ने इस बारे में बयान जारी करने में काफ़ी देर की। सेना ने बयान में कहा कि धमाका ड्रोन विमान के हमले से हुआ है लेकिन यह नहीं बताया कि ड्रोन किस तरफ़ से आया।

ईलात की नगरपालिका के प्रमुख ने कहा है कि धमाके के बाद सारे सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इस शहर में ग़ज़ा के क़रीब की ज़ायोनी बस्तियों से हटाए गए 60 हज़ार से अधिक इस्राईलियों को रखा गया है।

इस हमले से इस्राईलियों में बड़ा ख़ौफ़ है क्योंकि ग़ज़ा पर जारी हमलों के बीच उन्हें यह लगता था कि ईलात और आस पास के शहर सुरक्षित हैं और वहां तक कोई ड्रोन और मिसाइल नहीं पहुंचेगा।

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने एलान किया है कि वह फ़िलिस्तीनी जनता के साथ है और इस्राईल पर ड्रोन विमानों और मिसाइलों से हमले कर रहा है।

इस्राईली सेना ने भी इन हमलों की बात स्वीकार की थी लेकिन दावा किया था कि यमन से फ़ायर किए गए मिसाइलों और ड्रोन विमानों को बीच में ही इंटरसेप्ट कर लिया गया।