दुनिया

हिज़्बुल्लाह का हमास के लड़ाकों के नाम पत्र, तुम्हारे ख़ून में इस्राईल डूबने वाला है!

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने ग़ज़ा में फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी लड़ाकों के नाम एक पत्र लिखा है।

फ़िलिस्तीनी लड़ाकों के नाम लिखे गए हिज़्बुल्लाह के इस पत्र में कहा गया है कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस युद्ध में अंततः ज़ायोनी शासन को एक और हार का सामना करना पड़ेगा।

बुधवार को हिज़्बुल्लाह ने अपने पत्र में लिखाः तुम्हारे ख़ून में यह इस्राईल नामक पुरानी, कमज़ोर और बोसीदा इमारत डूब जाएगी, जो अपने अंतिम चरण में है।

ग़ौरतलब है कि इस्राईल ने पिछले 17 वर्षों से ग़ज़ा की कड़ी नाकाबंदी कर रखी है और हालिया दिनों में वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनियों के अत्याचारों में अभूतपूर्व वृद्धि के बाद, 7 अक्तूबर को हमास ने अवैध अधिकृत इलाक़ों में अल-अक़सा ऑप्रेश किया, जिसमें 1500 इस्राईली मारे गए और 250 बंधक बना लिए गए।

उसके बाद से ज़ायोनी सेना ग़ज़ा पर अंधाधुंध बम बरसा रही है और निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार कर रही है।

ज़ायोनी सेना के हमलों में 9000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिसमें लगभग 45 फ़ीसद संख्या बच्चों की है।