राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रयागराज में कहा कि हिंदुओं का लगातार धर्म परिवर्तन हो रहा है. धर्मांतरण और प्रवासन के कारण जनसंख्या में असंतुलन पैदा हो रहा है. उन्होंने धर्मांतरण रोधी क़ानून को सख़्ती से लागू करने की अपील भी की. साथ ही आरक्षण को लेकर भी अपनी राय रखी.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक थी. इस बैठक के बाद बुधवार को होसबाले ने प्रयागराज में मीडिया से ये बातें कहीं.
अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में देश में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने जनसंख्या नीति बनाने और इसे सभी पर समान रूप से लागू करने की अपील की.
संघ सरकार्यवाह ने दावा किया कि धर्मांतरण के कारण देश में कई जगहों पर हिंदुओं की आबादी घट रही है और इसके परिणाम भी देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पर होने वाला प्रवासन भी जनसंख्या असंतुलन का एक कारण है जिससे सामाजिक और आर्थिक तनाव पैदा हुआ है.
Panchjanya
@epanchjanya
·
Oct 19
“भारत में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक। मतांतरण से देश में घट रही हिन्दुओं की संख्या , सरकार से जनसंख्या नीति बनाने की मांग , जनसंख्या असंतुलन के कारण हुआ था भारत का विभाजन।”
: दत्तात्रेय होसबाले , सरकार्यवाह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
"धर्मान्तरण होने से घट रही हिंदुओं की जनसंख्या"
RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा बयान @DattaHosabale pic.twitter.com/WIAONrGLcS
— News24 (@news24tvchannel) October 20, 2022
RSS
@RSSorg
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक आज प्रयागराज में आरम्भ हुई। बैठक का शुभारम्भ पू. सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत और माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। यह बैठक 19 अक्तूबर सायंकाल तक चलेगी।