दुनिया

हालैंड के मुस्लिम विरोधी कुख्यात सांसद ने कहा-हालैंड में मुसलमानो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, देश में हर जगह नमाज़ें हो रही हैं!

हालैंड अब हालैंड नहीं रहा, यहां तक नमाज़ियों की तादाद बढ़ती जा रही हैः चरमपंथी डच सांसद का दुखड़ा

हालैंड के मुस्लिम विरोधी कुख्यात सांसद खैरत वेल्डर्ज़ ने कहा कि हालैंड में मुसलमानो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है और देश में हर जगह नमाज़ें हो रही हैं जिसकी वजह से हालैंड अपनी असली पहचान खोता जा रहा है।

मुसलमानों के ख़िलाफ़ इसी तरह के विवादस्पद बयान देने वाले डच सांसद ने हेग की एक मस्जिद में नमाज़ अदा किए जाने की एक वीडियो ट्वीट की और लिखा कि यह 2023 का हालैंड है, हमारी सड़कें नमाज़ियों से भर गई हैं और हालैंड अब हालैंड नहीं रहा।

यह पहला मौक़ा नहीं है कि जब इस सांसद ने मुसलमानों और नमाज़ियों पर प्रहार किया है, इससे पहले भी वो मुसलमानों के ख़िलाफ नफ़रती बयान देते रहे हैं और उन्हें हालैंड से बाहर निकाले जाने की ग़ैर इंसानी मांगें करते रहे हैं।

ट्वीटर ने पिछले साले अप्रैल में इस चरमपंथी नेता को इस्लाम पर हमले करने की वजह से बैन कर दिया था।

वर्ष 2004 से वेल्डर्ज़ पुलिस की सुरक्षा में रखते हैं क्योंकि उकना कहना है कि उन्हें क़त्ल की धमकियां मिल रही हैं। वो हमेशा इस्लाम और मुसलमानों के ख़िलाफ़ सक्रिय रहते हैं।

उनकी पार्टी ने 2021 के चुनावी एजेंडे में लिखा था कि अगर उसे विजय मिली तो हालैंड को मुसलमानों से पाक कर देगी।