उत्तर प्रदेश राज्य

हापुड़, घर में घुसकर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

हापुड़, 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार आधी रात को दो युवकों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो गांव का रहने वाला है।.

पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ के गांव कंकोड़ी निवासी अर्जुन (24) सोमवार को दीपावली मनाकर अपने घर में सो गया था। पुलिस के अनुसार आधी रात को दो युवक घर में घुस आए, उन्होंने अर्जुन की गोली मारकर हत्या की और फरार हो गए।.