उत्तर प्रदेश राज्य

हाथरस ज़िले में रफ़्तार का क़हर : एक्सीडेंट में दो युवकों की दर्दनाक मौत!

हाथरस जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। बरेली-कासगंज मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे। जिसमे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक पवन और देवेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बाइक सवार संदीप और मानवेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक व घायल के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बरेली-कासगंज मार्ग पर लोटस एनक्लेव के निकट 25 मार्च को दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे। हादसे में बाइक चालक पवन पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव मानमोह थाना हाथरस जंक्शन और दूसरी बाइक चालक देवेश पुत्र रामसिंह निवासी हुल्का मौहल्ला कोतवाली नगर जिला कासगंज की मौत हो गई। वही अलग-अलग बाइक पर सवार संदीप पुत्र दीपचंद निवासी हुल्का मोहल्ला कासगंज और मानवेंद्र पुत्र भूदेव सिंह निवासी मानमोह थाना हाथरस जंक्शन गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। दोनों युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। होली का त्योहार मातम में बदला गया।