खेल

हर तूफ़ान के पहले एक ख़ामोशी होती है, आप बाबर की ओर से विश्व कप में एक ख़ास पारी देखने वाले हैं : मैथ्यू हेडन

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान का प्रदर्शन भी साधारण ही रहा है.

भारत के ख़िलाफ़ इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में कप्तान बाबर आज़म अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने चार रन बनाए थे.

पाकिस्तान ये मैच चार विकेट से हार गया.

अपने दूसरे मैच में भी पाकिस्तान एक रन से ज़िम्बाब्वे से हार गया. इस मैच में बाबर आज़म ने चार रन और रिज़वान ने 14 रन बनाए.

नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान छह विकेट से जीता, लेकिन बाबर आज़म का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने सिर्फ़ चार रन बनाए.

मोहम्मद रिज़वान ने ज़रूर 49 रन बनाए.

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर अपने सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदें बनाए रखी. लेकिन इस मैच में भी बाबर के बल्ले से सिर्फ़ छह रन निकले.

जबकि मोहम्मद रिज़वान ने चार रन बनाए. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में बाबर आज़म ने 25 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद रिज़वान ने इस मैच में 32 रन बनाए और पाकिस्तान पाँच विकेट से जीतकर सेमी फ़ाइनल में पहुँच गया.

इस तरह देखा जाए तो बाबर आज़म ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ़ 39 रन बनाए हैं.

बाबर के बचाव में आए मैथ्यू हेडन
सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मेंटॉर मैथ्यू हेडन ने बाबर आज़म की सराहना की है और कहा कि जल्द ही बाबर की ओर से लोगों को स्पेशल पारी देखने को मिलेगी.

मैथ्यू हेडन ने कहा- हर तूफ़ान के पहले एक ख़ामोशी होती है. इसलिए आप बाबर की ओर से इस विश्व कप में एक ख़ास पारी देखने वाले हैं. भविष्य में बाबर और बेहतर खिलाड़ी बनेंगे.

उन्होंने कहा, “हम सब जानते हैं कि क्रिकेटर के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं. साथ में कई चुनौतियाँ भी होती हैं. लेकिन ये आपको और आपकी महानता को और मज़बूत बनाते हैं.

ये मायने रखता है कि विपरीत स्थितियों में आप किस तरह सफलता हासिल करते हैं. ये सच है कि बाबर इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. लेकिन ये बाबर को और मज़बूत बनाएगा.”

‘कठिन खेल है क्रिकेट’
मैथ्यू हेडन ने कहा कि क्रिकेट एक कठिन खेल है और आप हर समय शतक या अर्धशतक नहीं लगा सकते या आप अपनी स्ट्राइक रेट 140 या उससे अधिक नहीं रख सकते हैं. इसलिए खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हेडन ने ये भी कहा कि गिलक्रिस्ट के लिए भी 2007 का वर्ल्ड कप काफ़ी ख़राब रहा था, लेकिन फ़ाइनल में उन्होंने अपनी टीम को विजयी बनाया.

उन्होंने कहा कि आप चकित मत होइएगा अगर बाबर भी आने वाले बड़े मैचों में ऐसा ही करें.

पाकिस्तान की उम्मीदों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ हैं और साथ ही मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी भी सही समय पर फ़ॉर्म में आई है. उन्होंने मोहम्मद हारिस का उदाहरण दिया.

हालाँकि, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देगा और अच्छी चुनौती पेश करेगा.

लेकिन उनका मानना है कि पाकिस्तान बड़े मौक़े पर वापसी करता है और ये इस टीम की सबसे अच्छी बात है, जिसकी वो हमेशा से सराहना करते हैं.