उत्तर प्रदेश राज्य

हरीबाबू वाल्मीकी ने कहा-मांगे पूरी नहीं हुई तो मजबूर होकर आगे और बड़ा आन्दोलन को बाध्य होंगे सफ़ाई कर्मचारी : आगरा से राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal
==============

मांगे पूरी नहीं हुई तो मजबूर होकर आगे और बड़ा आन्दोलन को बाध्य होगा कर्मचारी = हरीबाबू वाल्मीकि
आगरा: आज दिनांक 14 नबम्वर को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के बैनर तले आगरा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं अन्य संवर्गो की मांगों की पूर्ती हेतु दिये गये तीन दिन पूर्व 10 नबम्वर में नोटिस के क्रम में दिनांक 14 नबम्वर को 12 बजे से नगर निगम परिसर में सफाई मित्रों की शैक्षिक योग्यतानुसार पदोन्नति, लम्बित पड़ी मृतक आश्रित नियुक्ति, आउटसोर्सिंग सफाई मित्रों सहित सभी संवर्गो के जबरन असंवैधानिक तरीके से वेतन से काटी गयी टी डी एस कटौती बंद कर उसको बापिस दिलाने जैसी न्यायोचित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ

12 बजे से 2 बजे तक धरना होने के बाद वह प्रदर्शन में तबदील हुआ और कर्मचारियों का का काफ़िला अपर नगर आयुक्त महोदय के कार्यालय की ओर जोरदार नारेबाजी करता हुआ पहुंच गया अपर नगर आयुक्त महोदय ने प्रदर्शन करने वाले महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल को वार्ता के लिए बुलाया वार्ता करते हुऐ कर्मचारियों की मांगों को क्रम बार बात की जिसमे टी डी एस कटौती की मांग को एंव अन्य मांगो को कल नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखने के बाद उनसे वार्ता कराने के लिए बोला महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने बताया कि कर्मचारी कभी भी आन्दोलन करना नहीं चाहता परंतु वह मजबूरन आन्दोलन के लिए बाध्य होता है

आज के धरना प्रदर्शन के बाद भी कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को पूरा नहीं किया तो एक बड़ा आन्दोलन जिसमे कार्यबंदी जैसे कठोर आन्दोलन की घोषणा भी मजबूर होकर कर सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी क्योंकि जिन न्यायोचित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर्मचारी करेंगे उनके लिए शासन कह चुका है

प्रदर्शन के समय विनोद इलाहाबादी हरीबाबू वाल्मीकि, राकेश चौधरी, राजकुमार विद्यार्थी, रोहित लवानियां, रंजीत सिंह, नरवार, मनीष वाल्मीकि, शरद थनवार, कुलदीप गौहर, धनिया राम, रिजू, सुमित चौहान, अनिल राजौरिया, रफीक, विकास पाठक, सौनू चौहान, अमित नरवार, शनी चौहान, मोहन, गुलज़ार, संजू चौहान, राजेश धर्मेन्द्र, ब्रहम, कामेश, कुंज, महेन्द्र सिंह फौजदार, अरुण देशभक्त, राजेश चौहान शाहगंज, अनिल चौहान, नितिन कन्नौजी, आकाशदीप चौहान, अजीत चौहान, कपिल चौहान, दीपक चौहान