देश

हरियाणा : 8 साल की बच्ची का अपहरण के बाद दुष्कर्म किया गया और बाद में सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी!

हरियाणा के हिसार शहर के एक क्षेत्र से 48 घंटे पहले लापता हुई 8 साल की बच्ची का शव ब्लू बर्ड के सामने हैफेड गोदाम की दीवार के पास दबा मिला। बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म व कुकर्म किया गया और बाद में सिर में एक ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को जमीन के नीचे दबा दिया और ऊपर से पत्ते डाल दिए।

शहर थाना पुलिस ने रविवार शाम 6:30 बजे बच्ची के शव को बरामद किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुंदर नगर निवासी मोनू के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, कुकर्म, हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह बच्ची के शव का पोस्टमार्टम होगा।

घर के बाहर टायर चला रही थी बच्ची

मूल रूप से नेपाल के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह शहर की एक पीजी में कुक का काम करता है। उसकी 8 साल की बेटी 10 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे घर से 200 मीटर दूरी पर साइकिल का टायर अपने हाथों से चला रही थी। इसी दौरान बच्ची अचानक लापता हो गई।

पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट लिखवाई । उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। रविवार दोपहर को हैफेड के गोदाम की तरफ की फुटेज खंगाली गई तो फुटेज में एक युवक बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखा।

उसके बाद ब्लू बर्ड के सामने झाड़ियों में उसकी तलाश की गई। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को साइकिल का टायर मिला। उसके आधार पर पुलिस ने उस क्षेत्र की जांच की तो थोड़ी देर के बाद ही पुलिस को बच्ची पत्तों के नीचे मिली। बच्ची का शव अर्धनग्न हालत में था। संवेदनशील अंग से खून बह रहा था और सिर व मुंह पर पर गहरी चोट के निशान थे।