देश

हरियाणा सरकार ने एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 30 दिनों की पैरोल दी!

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने एक बार फिर 30 दिनों की पैरोल दी है.

राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं और दो साध्वियों के साथ रेप व हत्या की सजा काट रहे हैं.

इससे पहले राम रहीम को बीती 21 जनवरी 2023 को 40 दिनों की पैरोल मंजूर हुई थी जिसके बाद राम रहीम अपने दूसरे नम्बर के सबसे बड़े डेरे बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ठहरने गए थे.

इस बार भी राम रहीम को बरनावा डेरे के लिए ही पैरोल मिली है यानी इस बार भी बाबा अपने सबसे बड़े सिरसा आश्रम में नही जा सकेंगे.

25 अगस्त 2017 से बाबा राम रहीम हरियाणा की जेल में बंद हैं. बीच बीच में बाबा राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आते रहे हैं और बरनावा डेरा आश्रम से ही अपने अनुयायियों को ऑनलाइन प्रवचन देते हैं.

पिछली बार राम रहीम ने इसी आश्रम में तलवार से केक काटा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा.

फिलहाल सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम के बीच बाबा राम रहीम को जेल से बरनावा डेरा आश्रम में ले जाया गया और वही पर बाबा राम रहीम 30 दिनों तक ठहरेंगे.

हालांकि इस बीच उन्हें वहां भीड़ इकट्ठा करने और सतसंग करने की अनुमति नही दी जाएगी.

राम रहीम को सात फरवरी 2022 को 21 दिनों की फरलो दी गयी थी, इसके बाद 17 जून को 30 दिनों की पैरोल मंजूर हुई.

तीसरी बार बाबा राम रहीम 14 अक्टूबर को 40 दिन और 21 जनवरी 2023 को फिर 40 दिन की पैरोल दी जा चुकी है.

===========
पारस जैन

मेरठ से, बीबीसी हिंदी के लिए