देश

हरियाणा : यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान को चाकुओं से गोदा, हमले का आरोप सांसद धर्मबीर सिंह पर लगा!

एजेंसी, बाढड़ा, चरखी दादरी (हरियाणा) :– हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पिचोपा खुर्द निवासी सोमबीर सांगवान पर कुछ बदमाशों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सोमबीर गंभीर रूप से घायल हो गए और दादरी सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। रेफर करने से पहले घायल ने हमले का आरोप भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह पर लगाया।

pooja Suhag
@veer_suhag
·
यूथ कांग्रेस परदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर चाकू से जानलेवा हमला। बहुत शर्मनाक है। माफिया लोगो के खिलाफ आवाज उठाने से अब ये अंजाम हो रहा है। सांसद पर लगाएं हमला कराने के आरोप

 

पिचोपा खुर्द निवासी सोमबीर ने बताया कि मंगलवार सुबह वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर बाढड़ा गए थे। वहां से वह दाेपहर को वापस घर आने के लिए चले। सोमबीर ने बताया कि जब वह मांढी- पिचोपा खुर्द रास्ते पर पहुंचे तो नहर के समीप पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। सोमबीर के अनुसार उन पर चाकू से कई वार किए गए और लहूलुहान करके हमलावर वहां से फरार हो गए।

घायलावस्था में सोमबीर ने मामले की सूचना परिजनों को दी। इसके तुरंत बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सोमबीर को उपचार के लिए लेकर दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, पीजीआई रेफर होने से पहले सोमबीर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें सांसद धर्मबीर सिंह पर हमला करवाने का आरोप लगाया।

घायल सोमबीर ने एक मिनट चार सेकेंड का एक वीडियाे भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ होता है तो सांसद धर्मबीर सिंह, नवीन गोयल और डीपी गोयल जो कैनवीन संस्था चलाते हैं, जिम्मेदार होंगे। उन्होंने गुरु द्राेणाचार्य कॉलेज पर अवैध कब्जा कर रखा था और इसके विरुद्ध मैंने आवाज उठाई थी। पहले उन लोगों का धमकाने के लिए मेरे पास फोन आया और फिर सांसद धर्मबीर ने अलग-अलग जरिये से मेरे घरवालों को धमकाने की कोशिश की। पहले हमारे गांव का नरेंद्र मेरे घर भेजा और 10 जुलाई के बाद से धमकियां दिलवाई जा रही हैं। मुझ पर मामला दबाने का भी दबाव बनाया गया।

मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने स्वयं एसपी नितिका गहलोत को फोन कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की बात कही है। ये जो षड्यंत्र रचा गया है वो ओछी राजनीति है।
-धर्मबीर सिंह, सांसद, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र

फिलहाल घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि घायल के आरोपों में कितनी सच्चाई है। -देशराज सिंह, डीएसपी, बाढड़ा