विशेष

हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले दुष्यंत चौटाला के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी!

दुष्यंत के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

Dr Monika Singh
@Dr_MonikaSingh_
दुष्यंत के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी ।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी लगभग खत्म होने की स्टेज पर है। उनके 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनके पास कुल 10 विधायक थे। 3 विधायक पहले ही पार्टी छोड़ चुके है, 4 ने अब छोड़ दी

अब इनकी पार्टी में बस 3 विधायक बचे हैं, 1 खुद दुष्यंत चौटाला, दूसरी इनकी मां और तीसरा एक और विधायक। इनकी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी पहले ही पार्टी को अलविदा कह चुके है।

इस नेता ने शुरू होने से पहले खुद ही कुल्हाड़ी से अपने कैरियर को काट डाला। भाजपा के खिलाफ भाषण दे दे कर भाजपा के खिलाफ वोट लिए और पद के लालच में भाजपा से गठबंधन करके साढ़े चार साल सत्ता की मलाई खाई।

सबसे बड़ी गलती दुष्यंत ने ये करी की किसान आंदोलन में किसानों का साथ नहीं दिया , उल्टा दुष्यंत ने ये तक कहा की मैने आज तक उन कानूनों को काला कानून नहीं कहा, इनके पिता के आंदोलन को बीमारी तक कह डाला।

अभी तो इनके कैरियर की शुरुआत थी, अगर ये भाजपा के साथ जाने की गलती ना करता और किसानों के साथ खड़ा होता तो शायद इस चुनाव मुख्यमंत्री पद का सबसे मजबूत चेहरा होता ये नेता।

अब हालत ये है की जो विधायक थे वो भी पार्टी छोड़ गए, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सब छोड़कर चले गए । इस चुनाव में इन्हे 90 सीटों पर खड़े करने को प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे। इस नेता ने चाणक्य बनने के चक्कर में खुद को बर्बाद कर लिया।