देश

हरियाणा : फिर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया

संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह।हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाने के अंतर्गत उजीना नोशेरा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन का जबरन रास्ता रोक हथियार तान भाई को बंधक बनाकर बहन से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता नौशेरा गांव में अपनी बुआ से मिलने आई थी। गत चार फरवरी से ही गांव नोशेरा के रहने वाले तीन युवक पीछे लगे थे। सात फरवरी देर शाम पीड़िता अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। दावा है कि रात आठ बजे के करीब उजीना पुल नौशेरा सड़क के बीच तीनों आरोपी रास्ते में मिले। जिन्होंने जबरन मोटरसाइकिल को रुकवा लिया।

आरोप है कि इस दौरान तीनों युवकों ने भाई पर हथियार तान दिया। जबकि पीड़िता से मारपीट करते हुए झाड़ियों और कीकरों के बीच में ले जाकर कपड़े फाड़ दिए। फिर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक दो युवक एक दूसरे को सोहैल और रिजवान नाम से पुकार रहे थे।

शोर मचाते हुए अपने साथ हुई वारदात के बारे में भाई को बताया। जिन्होंने किसी तरह फोन कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तीनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक आशा कुमारी का कहना है कि मंगलवार को शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर किया था आरोपी भी जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

DEMO PIC