देश

हरियाणा चुनाव : हिसार के खांडा खेड़ी गांव में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीचलात-घूंसे चले!

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में कई स्थानों पर हंगामे की घटनाएं सामने आईं है। हिसार के खांडा खेड़ी गांव में पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर लात-घुसे बरसाने लगे। पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर हुई।

वहीं, फतेहाबाद के वार्ड 6 में वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी काका चौधरी ने आरोप लगाया कि एक पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वोटों की खरीद कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

इसके अलावा, नांगल चौधरी में धोखेरा गांव में मतदान के दौरान भी झगड़ा हुआ। वोट डालने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतनी बढ़ गया कि बूथ के अंदर दो पक्षों के बीच थप्पड़-मुक्के चलने लगे। पुलिस ने फिर से बीच-बचाव करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान प्रक्रिया अब शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

रोहतक में मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर हंगामा
रोहतक के जिला विकास भवन के पास सिंचाई विभाग में बने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अंदर ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके ऊपर आपत्ति जताई। सूचना पाकर बार के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा की तरफ से मतदान केंद्र पर पहुंचे और पुलिस व मतदान केंद्र के अधिकारियों से बात की। जोजो ने बताया कि मतदान केंद्र के अधिकारियों ने कहा है कि गलती से एक बच्चा मोबाइल ले आया था। जरूरत पड़ी तो वे आयोग में शिकायत दर्ज करवाएंगे। बाकी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

नूंह में कांग्रेस-इनेलो समर्थकों के बीच पथराव
नूंह के चंदेनी गांव में बूथ के पास कांग्रेस और इनेलो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव हुआ। मामला शांत करवाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं मेवात के गांव ख्वाजली कला में फर्जी वोट को लेकर विवाद में कई लोग चोटिल हो गए। बूथ नंबर एक पर झगड़ा हुआ था।