देश

हरियाणा : खनन माफ़िया ने की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर बेरहमाना हत्या

भारत के हरियाणा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेरहमी से हत्या के बाद एक आरोपी गिरफ़तार किया गया है।

मीडिया के अनुसार हरियाणा पुलिस ने कहा है कि मेवात के पास एक गांव के पास तावडू के डिप्टी सुपरिंटेन्डेंट ऑफ़ पुलिस सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई है। घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना को मिली थी, जिसके बाद सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दिन में 11.50 बजे दो पुलिसकर्मी, एक ड्राइवर और एक गनमैन के साथ वहां गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेंद्र सिंह डंपर ड्राइवर के दस्तावेज़ों की जांच कर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के पुलिस ने कहा है कि मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना को मिली थी, उन्होंने एक संदिग्ध डंपर को रुकने के लिए कहा और उससे पेपर मांगे, लेकिन ड्राइवर ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी। ड्राइवर और गनमैन दोनों जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए लेकिन ड्राइवर ने सुरेंद्र सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी, डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई।

नूंह पुलिस का कहना है कि पुलिस ने कहा है कि इस मामले में दोषियों की तलाश की जा रही है।

NDTV
========

Des Ki Baat
July 19, 2022
हरियाणा (Haryana) के नूंह में खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) को डंपर से कुचलकर मार डाला . वे अवैध खनन रोकने गए थे . राज्य सरकार कह रही है कि सख्त कार्यवाही होगी. पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं .