देश

हरियाणा के भिवानी में प्रियंका गांधी ने कहा-भाजपा सरकार ने अदाणी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया!

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी, बवानीखेड़ा (हरियाणा)

हरियाणा के भिवानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सीधे रूप से अदाणी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया। देश के बंदरगाह व हवाई अड्डे उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव में सौंप दिए गए।

यह बात उन्होंने भिवानी जिला के बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में बवानीखेड़ा से प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रियंका गांधी ने मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए जाने के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए है। उन्होंने प्रधानमंत्री की साफ व नेक नीयत को लेकर भी प्रश्र चिह्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में फैमिली आईडी व प्रापर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया तथा कागजों में उलझाए रखने का कार्य 10 साल के दौरान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए तथा हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई। इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया। उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा दिया जाने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया।