कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि खट्टर सरकार राज्य में शासन करने का नैतिक आधार खो चुकी थी. हरियाणा में आज जो हालात हैं वो खट्टर सरकार और बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की नाकामी की वजह से पैदा हुए हैं.
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन किसी नीति पर आधारित नहीं था. हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. चाहे किसानों से किए गए वादे हों या फिर पेंशन बढ़ाने का वादा किसी पर ये भी सरकार खरी नहीं उतरी.
VIDEO | "President's rule should be imposed because the current government has lost its moral right… This was a result of the failure of government and their (BJP and JJP) alliance was not based on any policy," says former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda at… pic.twitter.com/O6AjxVx5tN
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024