देश

हरियाणा के नूंह में गौ-हत्या के दो अभियुक्तों के घरों को पुलिस ने तोड़ दिया : मोनू मानेसर के ख़िलाफ़ नहीं होगी कार्यवाही?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हरियाणा के नूंह में गौ-हत्या के दो अभियुक्तों के घरों को पुलिस ने तोड़ दिया है.

पुलिस ने कहा कि ये नूंह पुलिस की तरफ़ से गौ-हत्या करने वालों के लिए चेतावनी है.

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि ये कार्रवाई सरकार के अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.

पुलिस के मुताबिक़ इसी के तहत पंचगांव में मुबारिक उर्फ़ टन्ना और ख़ालिद के घरों को तोड़ दिया गया.

पुलिस का कहना है कि मुबारिक ने अवैध तरीक़े से अर्जित किए गए पैसे से घर बनाया था और इसके लिए ज़िला टाउन प्लानिंग विभाग से मंज़ूरी नहीं ली थी.

गायों की तस्करी के अलावा मुबारिक पर चोरी, लूट और डकैती के दस मुक़दमे चल रहे हैं. वहीं दूसरे अभियुक्त ख़ालिद पर पांच मुक़दमे दर्ज हैं.