देश

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के ख़िलाफ़ यौन प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज, कौन हैं संदीप सिंह ?

एक महिला एथलीट और जूनियर कोच की ओर से शिकायत करने के बाद भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के ख़िलाफ़ यौन प्रताड़ना के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर पीछा करने, यौन प्रताड़ना और डराने-धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

एफ़आईआर दर्ज होने के कुछ घंटों को बाद संदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने खेल मंत्रालय का जिम्मा सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है.

एफ़आईआर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज की गई है. हालांकि संदीप सिंह ने महिला एथलीट और कोच के आरोपों को ख़ारिज किया है.

चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी रैंक के एक पुलिस अफ़सर ने बीबीसी को बताया है कि संदीप सिंह के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354, 354 ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की ख़बर के मुताबिक शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला कोच ने कहा, ”मुझे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है. मैंने अपनी सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया है. मुझे सोशल मीडिया पर धमकाया जा रहा था. डर की वजह से मैंने फोन उठाना बंद कर दिया था. ”

उन्होंने बताया, ”मंत्री ने फरवरी और नवंबर के बीच दफ्तर औैर दूसरी जगहों पर यौन प्रताड़ित किया. एक बार उन्होंने मुझे चंडीगढ़ के सेक्टर सात स्थित अपने घर आने को कहा. वो मुझसे अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिये बातचीत करते थे. उन्होंने चंडीगढ़ में अपने घर में मुझे गलत ढंग से छुआ था. मैंने सारे वाकये की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस को दी है.”

महिला पुलिस मुख्यालय में अकेली पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि उनके पास संदीप सिंह की ओर से भेजे गए मैसेज के रिकार्ड नहीं हैं क्योंकि उन्होंने इन्हें ‘डिसअपियरिंग मोड’ में भेजे थे.

संदीप सिंह ने क्या कहा?
संदीप सिंह के ख़िलाफ़ महिला ने सबसे पहले आरोप इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अजय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए थे. शुक्रवार को इंडियन नेशनल लोक दल के दफ़्तर में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक़ महिला के आरोप लगाने के बाद संदीप सिंह ने इसके जवाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इसमें उन्होंने कहा था, ”जूनियर कोच (महिला) की तैनाती झज्जर में थी, लेकिन वो पंचकूला में भी रहना चाहती थीं. मैंने उन्हें विभाग में आवेदन देने के लिए कहा था और सभी सीनियर अधिकारियों से कहा था कि खिलाड़ियों के बीच इस तरह तालमेल बिठाएं कि किसी की ट्रेनिंग पर असर न पड़े. इस आरोप की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. जांच का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं.”

कौन हैं संदीप सिंह ?
संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा सरकार में खेल मंत्री हैं. ड्रैग फ्लिकर संदीप को पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ माना जाता है. खेल के क्षेत्र में उनके योगदान की वजह से 2010 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

फिल्म निर्माता शाद अली ने संदीप सिंह के जीवन पर सूरमा नाम की एक फिल्म बनाई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह की भूमिका निभाई है.