देश

हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला #कैथल की कार्यकारिणी की मीटिंग बिजली बोर्ड पेहवा चौक कैथल में हुई : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
===================
कैथाल
05 जनवरी
( रवि प्रेस )
हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कैथल की कार्यकारिणी की मीटिंग बिजली बोर्ड पेहवा चौक कैथल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बलबीर गुंबर ने और मंच का संचालन जिला सचिव बलवान कुंडू ने किया आज की मीटिंग में राज्य के नेता कृष्ण किछाना इकबाल चंदाना। संदीप शर्मा करमचंद मलिक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की जिला कैथल के सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी साथियों से अपील। एकता के सूत्र मे बंधकर कार्यक्रम को सफल बनाये

हरियाणा कर्मचारी महासंघ की राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार दिनांक 9 जनवरी 2023 को प्रदर्शन करते हुए माननीय जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देना है जिसमे मुख्य रूप से पुरानी पेंशन को बहाल करना कौशल रोजगार को भंग करना कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना पुरानी एक्स ग्रेशिया स्कीम लागू करना कैशलेस स्कीम सभी बीमारियों पर लागू करना मिटिग में ईश्वर ढांडा राकेश कोटडा महावीर संधू रामफल सिरटा कुलदीप कुमार राजेश बुरा ओम प्रकाश प्रकाश ईश्वर रामफल शिमला ने संयुक्त रूप से कहा की सभी विभागों के कर्मचारी साथियों से अनुरोध है कि 9 जनवरी 2023 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे हनुमान वाटिका में इकट्ठे होकर प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय यूनियन अपना अपना बैनर लेकर आए और सभी ब्लाक तहसील के पदाधिकारी भी अपना अपना बैनर लेकर आए हरियाणा कर्मचारी महासंघ में आस्था रखने वाला प्रत्येक पदाधिकारी व कर्मचारी साथी समय पर पहुंचे प्रदेश की सरकार को अपनी पांचों मांगों को लागू करवाने के लिए रोष प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दे ताकी प्रदेश के कर्मचारियों कि यह मुख्य मांगे जल्दी से जल्दी लागु करवा सके इस मोके सोमनाथ दिलबाग खरक राजेश ढुल अमित कुमार जिले सिंह अनिल कुमार राकेश जिले कर्ण नैन सत्यवान राजेंद्र रोहताश सिंह प्रवीण कुमार प्रदीप कुमार भुपेंद्र गोतम शर्मा अरुण कुमार मनोज कुमार आदि ने भाग