देश

हरिद्वार में दो कैदी जेल से भाग गए

उत्तराखंड के हरिद्वार में बीती रात दो कैदी जेल से भाग गए हैं. यह घटना उस वक्त की है जब जेल में रामलीला चल रही थी.

ज़िला मैजिस्ट्रेट करमेंद्र सिंह ने बताया कि जेल में रामलीला चल रही थी इसी दौरान पंकज और रामकुमार नाम के कैदी भागे हैं.

उन्होंने कहा, “पंकज हत्या का दोषी है और रामकुमार पर अपहरण और फिरौती का मामला चल रहा है. जेल में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से सीढ़ी रखी हुई थी.”

“जेल में रामलीला चल रही थी, जिसकी वजह से पूरा स्टाफ रामलीला में व्यस्त था और कैदी भी रामलीला देख रहे थे. इस मौके का फायदा उठाते हुए दोनों कैदियों ने सीढ़ी और अपने अन्य सामान का इस्तेमाल करते हुए भाग गए.”

ज़िला मैजिस्ट्रेट ने कहा है कि “यह निश्चित तौर पर जेल प्रशासन की लापरवाही है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही विभागीय जांच और मैजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी.”

इस मामले को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि “पुलिस चेकिंग कर रही है और निर्धारित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इनको खोजकर जो भी वैधानिक कार्रवाई है वो करेंगे.”

उन्होंने बताया कि “भागा हुआ कैदी पंकज, प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा हुआ है.”