विशेष

हरम शरीफ़ में तहज्जुद की भी अज़ान होती है

जान अब्दुल्लाह
==========
हरम शरीफ़ में तहज्जुद की भी अज़ान होती है, जो फ़ज़र के वक़्त से लगभग डेढ़ घण्टे पहले होती है।
होटलों में मस्जिदें हैं। हमारे होटल की छठी मंज़िल पर मस्ज़िद है, जहाँ हरम शरीफ़ की जमात के साथ नमाज़ पढ़ी जाती है। (होटल के कॉरिडोर में स्पीकर लगे हैं।)
जो जा सकते हैं हरम शरीफ़ के क़रीब पहुँचने की कोशिश करते हैं, जितना हो सके। तस्वीर में बायीं ओर हरम शरीफ़ जा रही सड़क के आसपास की जगह और सड़क पर भी खड़े होकर जमात में शामिल होते हैं। नमाज़ की आवाज़ दूर तक जाती है।
सड़कें इतनी साफ़ हैं कि आप नंगे पाँव उन पर चलेंगे तो भी कुछ नहीं होगा।
आप यहाँ आकर इस दुनिया में नहीं रहते। ये जगह जन्नत का हिस्सा लगती है। ❤️🤲\

Shamim Uddin Ansari sir