उत्तर प्रदेश राज्य

हरदोई : मकान के बाहर बने गोड़े में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई!

हरदोई। हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में मकान के बाहर बने गोड़े में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सदरपुर निवासी सुनीत कुमार उर्फ चुन्नू (55) खेती करते थे। बुधवार रात मकान के बाहर बने गोड़े में सोए थे। देर रात चपड़ मारकर उनकी हत्या कर दी गई।

परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर कुछ दिन पहले हुए विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।