उत्तर प्रदेश राज्य

हरदोई : खाटू श्याम के रंग से सराबोर हुआ हरदोई युवा महोत्सव स्थल

Hardoi City
=============
खाटू श्याम के रंग से सराबोर हुआ हरदोई युवा महोत्सव स्थल
नगर के नुमाइश मैदान में हरदोई युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक शाम खाटू श्याम के नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया
भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया भगवान गणेश का पूजन कुबेर लाल जन संस्थान की के संस्थापिका Nirma Devi एवं Jai Educational एवं वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर Seema Singh के द्वारा किया गया।

भजन संध्या में बरेली एवं मुरादाबाद से आए हुए खाटू श्याम के भजन गायकों ने अद्भुत समा बांध दिया। मुरादाबाद से आये प्रसिद्ध भजन गायक डी के राजा ने आओ गणपति पधारो…., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ…. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है… लाज बचाने वाले तेरी मैं तेरी शरण मे आया…. कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार…. मेरे घर के श्याम तेरा मंदिर बन जाये…. सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया

संकीर्तन कार्यक्रम में बरेली से आई भजन गायिका मेघा रूहानी ने थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम घुघटियो आड़े आ गयो जी…. आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के….., जिसने जय श्री राधे पुकारा उसको मिल गया श्याम का सहारा.. म्हाने खाटू बुला ले बाबा कर इतना अहसान…, मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया…, कोई पूछे कैसा है मेरा बाबा श्याम मैं बोलू चाँद जैसा…. भजन सुना लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन के मध्य बाबा श्याम को 56 भोग भी मारवाड़ी तरीके से अर्पित किया गया।

बरेली से ही आये भजन गायक शुभम रंगीला ने टूटा है दिल संभाल साँवरे… मेरे मालिक के दरबार मे सब लोगो का खाता…. गली गली में मंदिर होगा ज्योत जगेगी तेरे नाम की… भजन सुना माहौल को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री वृंदावन धाम की मशहूर होली रही

आयोजन समिति के सदस्य स्मृति मिश्रा ने बताया कि आज ही बाबा को 56 भोग भी मारवाड़ी विधि से झूम कर नाचते गाते हुए अर्पित किया गया
भजन संध्या में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आधारित सभी लोगों को बाबा का पटका पहना कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से अचल अग्रवाल Milan Mishra भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक Ashok Singh Lalu Gaurav Agarwal अंकुर मित्तल नीरज मित्तल संस्कृति प्रकोष्ठ लोकसभा संयोजक Prashant Gupta Nitin Sumit Srivastava Bhanu Alokita Srivastava आदि लोग उपस्थित रहे