उत्तर प्रदेश राज्य

हरदोई : अमृत महोत्सव सप्ताह के पहले दिन टोंडरपुर ब्लाक वीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा : कुलदीप सिंह की क़लम से

Kuldeep Singh KD
========

अमृत महोत्सव सप्ताह के पहले ही दिन टोंडरपुर ब्लाक वीडीओ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा


टोंडरपुर (हरदोई) । जनपद की विकास खण्ड टोंडरपुर में आज सुबह अमृत महोत्सव के तहत खण्ड विकास अधिकारी बृजेश मिश्रा व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामू त्रिवेदी व ग्राम प्रधान टोंडरपुर श्यामू त्रिवेदी के नेतृत्व मे एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हर घर तिरंगा पहुँचाने के लिए प्रतिभाग किया,सरकार की मंशा के अनुसार पूरे देश व प्रदेश मे अमृत आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है उसी के तहत प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार की है उसी क्रम मे आज अमृत आजादी महोत्सव सप्ताह के प्रथम दिन से ही खण्ड विकास अधिकारी बृजेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली और क्षेत्र की जनता को जागरूक किया कि सरकार की मंशा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस आजादी अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जायेगा और हम सभी को मिलकर तिरंगों को घर घर फहराया जायेगा हम लोगों को सरकार की मंशा के अनुसार भव्य कार्यक्रम करने है आज टोडरपुर विकास खण्ड की तिरंगा यात्रा मे हजारों की भीड़ देखने को मिली जो बंदे मातृम, व घर घर तिरंगा के नारे लगाते दिखे जिसको देखने के लिए महिला पुरूष अपने घरों से बाहर निकलकर उनका समर्थन कर रहे थे और साथ साथ उत्साह वर्धन कर रहे थे इस शोभायात्रा मे समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लाक के कर्मचारियों के साथ कई ग्राम सभाओं के प्रधान भी उपस्थित थे