उत्तर प्रदेश राज्य

हम भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए न रिश्वत लेंगे न रिश्वत देंगे, सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़!

Nehru Yuva Kendra Hanumangarh
==============
*सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़*
नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन शहीद भगत सिंह युवा मंडल मोहन मगरिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन मगरिया में किया गया ।

मंडल अध्यक्ष महेंद्र कारगवाल ने बताया कि हमें भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर हर एक नागरिक को जागरूक करना पड़ेगा ताकि वह सतर्क रहे । ताकि हमारा भारत देश भ्रष्टाचार मुक्त बन सके । अध्यापक धनराज लोहिया द्वारा सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए न रिश्वत लेंगे न रिश्वत देंगे ताकि हमारा देश और विकसित हो सके ।

अध्यापक लालचंद डागला ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया ।। इस अवसर पर महेंद्र कारगवाल राज बरावड़ सोहनलाल ओम प्रकाश डाल एवं विद्यालय स्टाफ, मंडल सदस्य मौजूद रहे ।