देश

हम पर अनपढ़ नेताओं का शासन है जिनके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है : अभिनेत्री काजोल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लम्बे समय से देश के एक नेता पर उनकी शिक्षा को लेकर हमले कर रहे हैं, केजरीवाल उस नेता की डिग्री को लेकर अदालत तक पहुँच गए, केजरीवाल ने दिल्ली विधान सभा के अंदर अनपढ़ नेता को टारगेट कर चौथी पास राजा की कहानी भी सुनायी थी, केजरीवाल जो कहते हैं असल में देश की जनता भी वैसा ही समझती है, देश के जाहिल नेता देश को ”विकास” के मार्ग पर नहीं ले जा सकते, जब नेता जाहिल, अनपढ़ होता है तो वो सत्ता में रह कर अपराध करता है, अपराधियों का पोषण करता है, जाहिल नेता के राज ने देश का संविधान काम नहीं करता है, न्यायलय न्याय नहीं करती हैं, जनता के साथ बढ़भाव बढ़ जाता है जिसके कारण राजा के लोग ग़रीबों के मुंह और सिर पर पेशाब तक करने लगते हैं

किसी भी देश के राजा का अनपढ़ होना उस देश पर बहुत भारी पड़ता है

 

 

 

अभिनेत्री काजोल के ‘नेताओं की शिक्षा’ पर दिए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूज़र उन्हें ट्रोल करने लगे. विवाद बढ़ा तो काजोल ने अपने बयान पर सफाई दी है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ” मैं शिक्षा और उसके महत्व के बारे में एक प्वाइंट रख रही थी. मेरा इरादा किसी भी नेता को नीचा दिखाने का नहीं था. हमारे पास कुछ ऐसे महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.”

अभिनेत्री काजोल अपने आने वाले शो ‘ द ट्रायल’ के बारे में एक मीडिया संस्थान से बात कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने भारत के भविष्य और नेताओं की एजुकेशन को लेकर बयान दिया था.

Kajol
@itsKajolD

I was merely making a point about education and its importance. My intention was not to demean any political leaders, we have some great leaders who are guiding the country on the right path.

उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ ने समर्थन.

काजोल ने मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा था, ” खासतौर पर भारत जैसे देश में बदलाव की गति इतनी धीमी इसलिए है क्योंकि हम अब भी अपनी परंपराओं में धंसे हुए हैं. और इसके तार हमारी शिक्षा से जुड़े हैं. ”

उन्होंने आगे कहा, ” हमारे ऐसे नेता हैं, जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. माफ कीजिएगा लेकिन मुझे ये कहना होगा, हम पर शासन करने वाले नेताओं में से कई के पास नज़रिया नहीं है, जो शिक्षा से हासिल होता है. मेरे ख्याल से शिक्षा कम से कम दूसरे नज़रिए को देखने का मौका देती है.”

 

 

 

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
“हम पर अनपढ़ नेताओं का शासन है जिनके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है”-काजोल

फिल्म अभिनेत्री
@itsKajolD
के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला हुआ तो काजोल ने ट्वीट करके खेद जता दिया।

 

 

News24
@news24tvchannel

अभिनेत्री काजोल के इस बयान पर आपकी राय ?


digvijaya singh
@digvijaya_28

गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व ज़मीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए।

अमृता त्रिपाठी AmritaTripathi امرتا ترپاٹھی
@SamajseviAmrita
#VandeBharat ट्रेन में 45 मिनट की कीमत ये है कि अब गोरखपुर से लखनऊ मात्र ₹800 मे 4:15 घण्टे में पहुंच जाओगे
नहीं तो पहले ₹110 मे पूरे 5:00 घण्टे लग जाते थे!