बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने सोमवार (8 मई) को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम सिर्फ सनातन के कट्टर समर्थक हैं. मेरे मुस्लिम (Muslim) समुदाय में भी बहुत चाहने वाले हैं. ख्वाजा शेख नाम के शख्स हैं. बालाजी का मंदिर बनाया है, मैं इनका सम्मान करता हूं.
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारी बात से उन लोगों को दिक्कत होती है जिनकी दुकानों को हमने बंद कर दिया है. मैं लोगों को भगवान के रास्ते पर जाने के लिए बोलता हूं. भिवंडी में बागेश्वर धाम मंदिर बन रहा है. इसलिए 2-3 महीनों में मुंबई और आसपास आते रहेंगे. इस दौरान एक युवक आया जो कि आईटी कर रहा है, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा. उस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि तुम जिससे प्यार करते हो वो मुस्लिम है इसलिए दिक्कत है, दूरी बना लीजिए.