देश

हम कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं : आनंद शर्मा

हिमाचल कांग्रेस संचालन समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद बुधवार को आनंद शर्मा शिमला पहुंचे और उन्होंने कहा कि नाराज़गी की बात उन्होंने पार्टी के प्लेटफॉर्म पर रखी और साथ ही ये भी बोले कि वो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में इस्तीफ़ा देने की वजह के बारे में पूछे जाने पर आनंद शर्मा ने कहा, “ये मेरे और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच की बात है और मैंने किसी राज्य के अध्यक्ष के तौर पर इस्तीफ़ा नहीं दिया है. मैंने अपने पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान प्रचार करूंगा.”

इस दौरान आनंद शर्मा ने सोनिया गांधी के बारे में कहा, “सोनिया जी का मैं सम्मान करता हूं. उनके बीच और मेरे बीच हमारा ये कर्तव्य बनता है कि अगर कोई विषय आए, कोई चिंताएं हों तो पार्टी के नेतृत्व को उससे अवगत कराया जाए.”

इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में एकजुट होने की ज़रूरत है. वे बोले, “अगर हम कुछ अंदरूनी बदलाव करते हैं, तो कांग्रेस का पुर्नजीवित होगी. पार्टी में ग्रुप ए, ग्रुप बी होने से कांग्रेस पुनर्जीवित नहीं हो सकती. इसे सामूहिक रूप से पुनर्जीवित करना होगा. हम कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने पहले भी कई मुद्दों को उठाया उन पर विस्तार से चर्चा की गईं, न केवल एक बैठक में बल्कि कई बैठकों में इस पर चर्चा हुई. कई मुद्दे सुलझाए गए, कुछ लंबित हैं. उम्मीद है और ऐसा लगता है कि अगर हम पार्टी में कुछ तय बदलाव लाते हैं तो विश्वास है कि कांग्रेस का नवीनीकरण होगा और ये पुर्नजीवित होगी.”

इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हम सब कांग्रेसी हैं. महत्वपूर्ण ये है कि कांग्रेस पार्टी मजबूत रहे.”

शिमला में मीडिया से आनंद शर्मा ने कहा, “अनुभव और युवा पीढ़ी का जोश और उनकी उम्मीदें जब दोनों एकसाथ चलती हैं तो आपको कामयाबी मिलती है. मेरी ऐसी सोच है कि कांग्रेस पार्टी को सिर्फ़ हिमाचल में नहीं बल्कि पूरे देश में पुर्नजीवित करने के लिए इसकी विचारधारा का एक बार फिर लोगों में प्रसार हो, लोग जुड़े. उसके लिए सामूहिक सोच और सामूहिक निर्णय की आवश्यकता है. ये हर स्तर पर होना चाहिए. यहां भी (हिमाचल में) योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति और संगठन की आम सहमति से ही दावेदारी को आशीर्वाद मिलना चाहिए.”