दुनिया

“हम ऐसी नई नस्ल चाहते हैं जिसका ईमान और अक़ीदा पक्का मज़बूत हो” तय्यब एर्दोगान

इसतम्बूल:तुर्की राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने राजधानी इसतम्बूल में आयोजित आक़ पार्टी के युवा सम्मेलन 2023 को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको सिर्फ एक क्षेत्र में आगे नही बढ़ना है बल्कि तमाम क्षेत्रों में कामयाब होकर तरक़्क़ी के शिखर पर क़ब्ज़ा करना है।तुर्क क़ौम या कूर्द या व्लाद हम सब एक हैं और एक जिस्म की तरह से हैं।

एर्दोगान ने कहा कि हम अपने युवाओं को इस खत्म होने वाली दुनिया की लज़्ज़तों में डूबा हुआ नहीं देखना चाहते हैं,हम चाहते हैं कि हमारे युवा दुनिया के हर क्षेत्र और मैदान में सबसे आगे खड़ा हुआ नज़र आये,और दुनिया का नम्बर उसके बाद आये।

एर्दोगान ने कहा मेरे युवा साथियों आप तुर्की के आने वाले राष्ट्रपति हो,आप हमारा भविष्य हो,आप लोग अपनी मेहनत लग्न से दुनिया मे अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवा सकते हो,मेरी आपको नसीहत है कि हमेशा अपने माँ बाप का आदर सम्मान करो,क्योंकि आप आज जिस मुकाम पर हो उन्हीं की वजह से हो।

एर्दोगान ने युवाओं से कहा कि ईमान के बगैर ज़िन्दगी ऐसी है जैसे रेगिस्तान बगैर पानी के होता है,मुझे आप लोगो पर भरोसा और अल्लाह पर यकीन है कि आप तुर्की के उज्ज्वल भविष्य की ज़मानत हो,एक घोड़ा एक सिपाही को,एक सिपाही एक फ़ौज को और एक फ़ौज एक पूरी क़ौम को बचा सकती है,इस लिए उज्ज्वल भविष्य आपके सामने है।

एर्दोगान ने बड़े जज़्बाती अंदाज़ में कहा कि ऐ मेरे तुर्की के भविष्य बनने वाले नोजवानों तुम अपने मालिक आप हो,कभी अपना भविष्य और अधिकार दूसरों के हाथ मे मत सौंपना ताकि वो आपके लिये फैसला करें,मैं अपनी ढलती उम्र के बावजूद आप युवाओं के साथ काँधे से काँधा मिलाकर खड़ा हूँ।