फ्रैंक सिनात्रा एस्टेट, बिली इंग्लिश और स्मोकी रॉबिनसन जैसे बड़े-बड़े संगीत सितारों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. एक खुले खत में इन कलाकारों ने एआई को “मानवीय रचनात्मकता पर हमला” बताया है.
‘बैड गाई’ जैसे 2023 के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक रचने वालीं बिली इंग्लिश और 1960 व 1970 के दशक के सुपरस्टार रहे स्मोकी रॉबिन्सन जैसे बड़े-बड़े संगीत सितारों को लगता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रचनात्मकता के लिए खतरा है. इन सितारों ने एक खुला खत लिखा है, जिसमें कलाकारों को एआई से सुरक्षा देने की मांग की गई है.
‘आर्टिस्ट राइट्स अलायंस’ नामक गैरसरकारी संगठन द्वारा जारी यह खत कहता है, “हमें एआई द्वारा पेशेवर कलाकारों की आवाजों और उनकी नकल को चुराने के खिलाफ सुरक्षा करनी चाहिए. यह रचनाकारों के अधिकारों का उल्लंघन है और पूरी संगीत-व्यवस्था को खत्म कर रहा है.”
जायज हक का सवाल
पिछले करीब दो साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लोकप्रियता और इस्तेमाल में लगातार तेजी आई है. लेकिन इसका दुरुपयोग भी उसी तेजी से बढ़ा है. इस कारण बहुत से कलाकारों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने फ्रॉड और उनके काम की चोरी के बहुत से रास्ते खोल दिए हैं. एआई कंटेंट की चोरी ना कर सके, इसके लिए भी कई तरह के तकनीकी विकास पर काम हो रहा है.
खत पर केटी पेरी, जे बैलविन और पर्ल जैम जैसे कलाकारों ने दस्तखत किए हैं. वे लिखते हैं, “हम सभी डिजिटल म्यूजिक प्लैटफॉर्म और संगीत से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वालों से अनुरोध करते हैं कि संगीत तैयार करने वाले कलाकारों की जगह वे एआई आधारित म्यूजिक जेनरेशन तकनीकका इस्तेमाल ना करें या हमें हमारे काम के लिए जायज धन से महरूम ना करें.”
कलाकार कहते हैं कि अगर एआई पर नियंत्रण नहीं किया गया तो एक ऐसी होड़ शुरू हो जाएगी जो पतन की ओर ले जाएगी और उनके काम की कीमत को कम करके जायज हक उनसे छीन लेगी.