दुनिया

हमास ने चार महिने बाद इसराइल के तेल अवीव में रॉकेट दागे!

हमास ने कहा है कि उसने इसराइल के तेल अवीव में रॉकेट दागे हैं. बीते चार महीने में ये पहली बार है जब इसराइल के हिस्से तेल अवीव में हमास ने रॉकेट दागे हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि ग़ज़ा के रफ़ाह से 8 रॉकेट दागे गए हैं और उनमें से अधिकतर को मार गिराया गया है.

इसराइली सेना रफ़ाह में बड़ा सेना अभियान चला रही है.

इसराइल के पीएम नेतन्याहू का कहना है कि रफ़ाह में बड़ा अभियान चलाए बिना हमास को हराया नहीं जा सकता है.

हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड्स ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर कहा है कि उसने इसराइल पर “बड़ी मिसाइलों” से हमला किया है.

वहीं अमेरिका समेत कई मानवीय संगठनों ने रफ़ाह में चलाए जा रहे सैन्य अभियान से फ़लस्तीनियों की जान को ख़तरा बताया है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, सात अक्टूबर के बाद से इसराइल के हमलों से 35 हज़ार से ज्यादा फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

हमास ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था. हमास के हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. हमास के लड़ाकों ने 252 लोगों को बधंक भी बनाया था.