दुनिया

हमास ने कुछ यूं दिया आतंकी नेतन्याहू को जवाब

गज़्ज़ा पर जिस प्रकार आतंकी इस्राईल बमबारी कर रहा है उससे ऐसा लगा है कि वहां इंसानों की बस्ती नहीं है। यही तो वजह है कि लगभग सात हज़ार लोगों की मौत के बाद भी दुनिया ख़ामोश है। लेकिन जो ज़िंदा हैं वह है फ़िलिस्तीन की जनता।

अवैध और आतंकी शासन इस्राईल समेत उसके समर्थकों को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी भीषण बमबारी के बावजूद फ़िलिस्तीन की जनता कैसे पूरी मज़बूती और बुलंद हौसले के साथ खड़ी और डटी हुई है। इस बीच हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड लगातार आतंकी इस्राईल के ठिकानों को निशाना भी बना रही है। ताज़ा कार्यवाही ने अवैध अधिकृत के हैफ़ा इलाक़े में मौजूद आतंकी ज़ायोनी सेना के ठिकानों को लक्षय बनाते हुए क़स्साम ब्रिगेड ने हमला किया है। इस हमले में इस्राईली सेना को भारी नुक़सान होने की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

इस बीच दक्षिण लेबनान में भी हिज़्बुल्लाह के जियालों और आतंकी इस्राईली सेना के बीच भीषण झड़पें जारी हैं। ताज़ा कार्यवाही में हिज़्बुल्लाह ने एंटी टैंक मिसाइलों से ज़ायोनी सेना के कई टैंकों को तबाह कर दिया है। आतंकी इस्राईली सेना ने भी हिज़्बुल्लाह के हमले में कई टैंकों के तबाह होने की बात स्वीकार की है, लेकिन कितने सैनिक उसके मारे गए और घायल हुए हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं जारी की है। बता दें कि 7 अक्तूबर शनिवार को हमास ने इस्राईल के पाश्विक हमलों का जवाब देते हुए अलअक़्सा तुफ़ान नामक ऑपरेशन आरंभ किया था जिसमें भारी संख्या में इस्राईली सैनिक मारे गए और घायल हुए थे।