दुनिया

हमास ने कहा-जब तक जायोनी शासन का पूर्ण अंत नहीं हो जाता तब तक हम अपना रास्ता जारी रखेंगे!

फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास ने कहा है कि जब तक जायोनी शासन का पूर्ण अंत नहीं हो जाता तब तक हम अपना रास्ता जारी रखेंगे।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने बल देकर कहा है कि शहीदों का काफिला वह चेराग है जो फिलिस्तीनी राष्ट्र को आज़ादी और फिलिस्तीनी शरणार्थियों की स्वदेश वापसी का रास्ता दिखा रहा है।

इसी प्रकार हमास ने कहा कि जब तक हम अतिग्रहणकारी जायोनी शासन को फिलिस्तीनियों की मातृभूमि से बाहर नहीं खदेड़ देते तब तक शहीदों के खून के प्रति वचनबद्ध रहेंगे और अपने मार्ग को जारी रखेंगे।

इसी प्रकार हमास ने कहा है कि जायोनी शासन फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ अपराध कर रहा है, आतंकवादी कार्यवाहियां अंजाम दे रहा है, परिवेष्टन करता है और लोगों को अपना घर बार छोड़कर जाने पर मजबूर करता है परंतु उसे जान लेना चाहिये कि इस प्रकार की कार्यवाहियों से फिलिस्तीनियों के इरादे को वह नहीं तोड़ सकता और आज़ादी मिलने तक हम अपना प्रतिरोध जारी रखेंगे।

फिलिस्तीन के इस्लामी संगठन हमास ने इसी प्रकार बल देकर कहा है कि जायोनी शासन द्वारा 373 से अधिक शहीदों के शवों को बंधक बना कर रखना समस्त अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है और हम समस्त अंतरराष्ट्रीय संगठनों व संस्थाओं से अनुरोध करते हैं कि वे शहीदों के शवों को वापस और उन्हें दफ्न करने के लिए जायोनी शासन पर दबाव डालें।