दुनिया

हमास ने इसराइल के कई टॉप कमांडरों समेत 35 सैनिकों को बनाया बंधक, कई F-16 लड़ाकू विमान और दर्जनभर इस्राइली टैंकों पर किया क़ब्ज़ा : रिपोर्ट

https://youtu.be/WjZ8ixYvRGg

इसराइली रेडियो ने दावा किया है कि फलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल के 35 सैनिकों को बंधक बना लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसराइली सैन्य वाहनों पर हमले हुए हैं और इनमें से कुछ को सीमा पार ग़ज़ा ले जाया गया है.

हमास की सैन्य शाखा कासिम ब्रिगेड्स ने इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में तीन लोग नज़र आ रहे हैं. ये तीनों ही आम कपड़ों में हैं और चरमपंथियों के क़ब्ज़े में हैं. दावा किया गया है कि ये तीनों इसराइली सैनिक हैं.

सोशल मीडिया पर नज़र आ रहे वीडियो में हमले के दौरान कब्ज़े में लिए गए बंदियों को दुश्मन बताया गया है.

समाचार एजेंसी एएफपी का कहना है कि वीडियो में अरबी भाषा लिखा गया है, ”फलस्तीनी ऑपरेशन के दौरान कई दुश्मन सैनिकों को पकड़ने वाले अल-कासिम ब्रिगेड की तस्वीरें.”

इसराइली सैनिक
ReutersCopyright: Reuters
एएफपी ने कहा कि वीडियो के बैकग्राउंड में हिब्रू में बने कुछ निशान नज़र आ रहे हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये ये वीडियो इसराइल और गज़ा के बीच की क्रॉसिंग पर फिल्माया गया है.

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मिले एक वीडियो में फलस्तीनी एक टैंक से शव निकालते नज़र आ रहे हैं. ये शव इसराइली सैनिक का लग रहा है. शव निकालने के दौरान फलस्तीनी गज़ा-इसराइल सीमा पर जश्न मनाते दिख रहे हैं.

यूरोपीय संघ ने की निंदा

उधर यूरोपीय संघ के यूरोपीय कूटनीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खबरों की निंदा की है.

उन्होंने इस कृत्य को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया और उनकी रिहाई की मांग की है.