दुनिया

हमास के शहाब ड्रोन ने इस्राईली रक्षा पंक्तियों को हिलाकर रख दिया!

हमास आंदोलन की सैनिक शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने इस्राईल जैसे दुष्ट दुश्मन को नज़र में रखते हुए जहां कई प्रकार के हथियार बनाए और हासिल किए हैं वहीं उनमें शहाब ड्रोन विमान भी बहुत है।

यह छोटे आकार का ड्रोन है जो हमास के एक अन्य ड्रोन अबाबील से काफ़ी समानता रखता है मगर इसकी कुछ ख़ासियतें बिल्कुल अलग हैं।

पहली बार इस ड्रोन का इस्तेमाल सैफ़ुल क़ुद्स आप्रेशन में किया गया था।

हमास ने सितम्बर 2022 में इसका अनावरण किया था और उस समय बताया था कि ड्रोन विमानों ने इस्राईल के साथ शक्ति की संतुलन में एक बड़ा बदलाव आया है और हमास के इंजीनियरों ने अपने हाथ से ड्रोन बनाने में सफलता हासिल कर ली है।

यह बात आम तौर पर कही जाती है कि हमास को ड्रोन विमान बनाने की आरंभिक तकनीक ईरान से मिली है। ब्रितानी अध्ययनकर्ता जस्टिन पोरनिक ने बताया कि टेक्नालोजी हासिल करके हमास ने ग़ज़ा में विशेष प्रकार के ड्रोन बनाने में बहुत तेज़ी से प्रगति की।

इस्राईली सेना के अधिकारी जोनाथन कोनक्रीकस ने कहा कि हमास के पास इस समय इतना हथियार है जितना हथियार आम तौर पर छोटे यूरोपीय देशों के पास होता है।

शहाब ड्रोन 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़तार से उड़ान भरता है और जीपीएस और सैटेलाइट तसवीरों के ज़रिए अपने निशाने का सटीक निर्धारण करता है।

इस ड्रोन को बनाने में जिस प्रकार के मेटल और रंग का इस्तेमाल किया जाता है वो ख़ास है और इसे राडार की पहुंच से दूर रखता है।

President Biden
@POTUS

Earlier I spoke with Prime Minister Netanyahu about the developments in Gaza — we discussed efforts to secure the release of hostages and help Americans in Gaza leave safely, and I underscored the need to immediately and significantly increase the flow of humanitarian assistance to civilians in Gaza.

I reiterated that Israel has every right to defend its citizens from terrorism and a responsibility to do so in a manner consistent with international humanitarian law which prioritizes the protection of civilians.

PALESTINE ONLINE 🇵🇸
@OnlinePalEng

Israel’s Prime Minster Binyamin Netanyahu declared a holy war of annihilation on Palestinians of Gaza, citing the Bible.

If you are Israeli you are except of all crimes, especially when performed against an Arab (Muslim or Christian no difference). Thousands of Palestinians were killed and no Justice was delivered. Land is stolen and taken illegally and they allow it. They supply poisonous water that kills 12% of children in Gaza. Now they will die faster because they are starved of food and water in their big cage. Oh, and they’re being bombed to pieces too.