दुनिया

हमास के लड़ाकों का घात लगाकर इस्राईली सैनिकों पर बड़ा हमला, कई ज़ायोनी सैनिकों को हताहत!

हमास की सैन्य शाख़ा क़स्साम ब्रिगेड ने ग़ज़ा के दक्षिण में स्थित ख़ान यूनिस शहर के उत्तर में ज़ायोनी शासन की दो पैदल सैन्य इकाइयों को घात लगाकर घेर लिया और आमने-सामने की लड़ाई में कई ज़ायोनी सैनिकों को हताहत कर दिया।

क़स्साम ब्रिगेड का कहना है कि उसने इस्राईली सैन्य हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन स्थल से ज़ायोनी सैनिकों की लाशों और घायल होने वाले सैनिकों को रेस्क्यू करते हुए देखा है।

ग़ौरतलब है कि 7 अक्तूबर को ग़ज़ा युद्ध की शुरूआत के बाद से फ़िलिस्तीनी लड़ाकों ने सैकड़ों इस्राईली सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

7 अक्तूबर को हमास और फ़िलिस्तीनी गुटों ने क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में एक बड़ा ऑप्रेशन किया था, जिसमें सैकड़ों इस्राईली मारे गए थे और लगभग 250 इस्राईलियों क हमास ने बंधक बना लिया था।

उसके बाद ज़ायोनी सेना ने ग़ज़ा के ख़िलाफ़ व्यापक हवाई और ज़मीनी हमले शुरू कर दिए। इस्राईली सैनिकों के बर्बर हमलों में अब तक 31200 से ज़्यादा फ़िलीस्तीनी शहीद और 73000 से ज़्यादा ज़ख़्मी हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कम से कम 72 फ़िलिस्तीनी शहीद और 129 अन्य घायल हो गए।