दुनिया

हमास-इस्राईल जंग की ताबड़तोड़ ख़बरें : 3-4-5 December को दो दर्ज़न से ऊपर #Israel के सैनिक मारे गये : वीडियो

जंगबंदी से इनकार करके इस्राईल ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, कई मोर्चों से हुए हमले तेज़

नेतन्याहू के चरमपंथी मंत्रिमंडल के स्थायी युद्धविराम पर सहमत होने से इनकार करने की वजह से इस्राईल को भारी क़ीमत चुकानी पड़ रही है और न केवल ज़मीनी युद्ध में उसके मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है बल्कि दक्षिणी लेबनान से लेकर सीरिया के गोलान और यमन तक नए मोर्चों को फिर से खुलने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

अब एक ओर ज़ायोनी शासन हमास की सैन्य शाखा की अल-क़स्साम ब्रिगेड का सामना कर रहा है जिसे युद्ध की विस्तृत जानकारी है और दूसरी ओर उसे पूर्व और उत्तर-पूर्व में इराक़ी और सीरियाई मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ रहा है जबकि उत्तर में हिज़्बुल्लाह के हमले भी उसकी नाक में दम किए हुए हैं।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि समुद्री क्षेत्र में उसे ग़ज्ज़ा की जनता की मदद करने और उसके हमलों को नकारा बनाने में अंसारुल्लाह की सक्रिय भागीदारी का सामना भी करना पड़ रहा है।

चूंकि कई इस्राईल समुद्री जहाज़ों को ज़ब्त किए जाने की वजह से ज़ायोनी शासन अस्थायी युद्धविराम स्वीकार करने पर मजबूर हुआ था और अस्थायी युद्धविराम की समाप्ति के बाद जैसे ही इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पर अपने हमले तेज़ किए उसे एक बार फिर प्रतिरोधकर्ताओं ख़ासकर यमनी बलों के जवाबी हमलों का सामना करना पड़ा है। इन हमलों ने नेतन्याहू की चरमपंथी कैबिनेट को स्थायी युद्धविराम के लिए मजबूर कर दियाना और जैसे ही इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पर एक बार फिर हमले शुरु किए उसे यमन की ओर से अपने हितों पर तेज़ हमले होते हुए नज़र आने लगे।

यमन के सशस्त्र बलों ने अल-मसीरा टीवी चैनल द्वारा जारी एक बयान में कहा कि अंसारुल्लाह के सीनियर नेता अब्दुल मलिक बदरुद्दीन अलहूसी के आदेशों पर अमल करते हुए यमन के महान राष्ट्र ने दो इस्राईली समुद्री जहाज़ों को निशाना बनाया।

इन दोनों समुद्री जहाजों का नाम “यूनिटी एक्सप्लोरर” और “नंबर नाइन” था। पहले समुद्री जहाज़ को नौसैनिक मिसाइल द्वारा निशाना बनाया गया था और दूसरे समुद्री जहाज को नौसैनिक ड्रोन द्वारा निशाना बनाया गया था। ये कार्रवाई इन दोनों जहाजों द्वारा यमनी नौसेना के वार्निंग मैसेज की अनदेखी किए जाने के बाद की गयीं।

इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के अनुसार, यूएसएस कार्नी (डीडीजी-64) आर्ली बर्क टाइप के डिस्ट्रायर पर पश्चिमी यमन में एंटी शिप मिसाइलों और ड्रोन द्वारा लाल सागर में हमला किया गया था। कार्नी डिस्ट्रायर इससे पहले अंसारुल्लाह द्वारा दक्षिणी क्षेत्रों से फ़ायर किए गये 4 क्रूज़ मिसाइलों और 15 ड्रोनों को रोकने में शामिल था।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ज़ायोनी शासन का युद्ध में लौटना एक रणनीतिक ग़लती है और अब इस शासन को न केवल ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक में हमास और फ़िलिस्तीनियों से मुक़ाबला करना पड़ रहा बल्कि फ़िलिस्तीन के बाहर भी कई नए मोर्चे खुल गए हैं और जैसे-जैसे युद्ध जारी रहता है, ये मोर्चे और अधिक सक्रिय हो जाएंगे जिससे युद्ध का दायर और भी बढ़ जाएगा और दुनिया और भी तबाही देखेगी।

अब बताओ गाजा पट्टी पर नियंत्रण किसका है?

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
यह वीडियो 3 दिसंबर 2023 को #Gaza के जुहर अल-दिल इलाके में #Hamas द्वारा चुपके से शूट किया गया था। इसमें 60 #इजरायलियों तंबू में रहते/आराम करते दिखाई देते हैं। इसका मतलब है कि #Israeli सैनिक #फिलिस्तीनी प्रतिरोध की आसान पहुंच मे है!
अब बताओ गाजा पट्टी पर नियंत्रण किसका है?

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh

5-12-2023! ताबड़तोड़ खबरें! #Gaza

4. #Hamas ने Khan Younis मे #फिर Al Yassin 105 shell से, दो #Israeli वाहन नष्ट किये।

5. #Hamas ने Al Yassin shell से Khan Younis शहर के पूर्व में एक सैन्य बुलडोजर को निशाना बनाया।

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh

5-12-2023! ताबड़तोड़ खबरें! #Gaza

2. #Hamas ने Rocket बैराज के साथ #Israel के Maajin सैन्य ठिकाने पर हमला किया। #Israeli घायल हुए।

3. #Hamas ने Khan Younis के पूर्व, Ghoul Rifle (photo) राइफल का उपयोग करके, दो #Israeli snipers को मार गिराया!

@Misra_Amaresh
@misra_amaresh
5-12-2023! ताबड़तोड़ खबरें! #Gaza

1. एक संयुक्त अभियान में, #Hamas और PIJ ने Khan Younis के पूर्वी Axis पर RPG गोले और Al Yassin 105 shell से #Israeli सैन्य वाहन को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।

5-12-2023: #Israel ने #Gaza पट्टी में लड़ाई के दौरान मारे गए अपने दो और अधिकारियों की मौत के साथ, एक “कुलीन” सैनिक के घायल होने की बात स्वीकार की है।

इससे आज स्वीकृत #IDF मौतों की कुल संख्या पांच हो गई है!

यथार्थ: दो दर्जन #Israeli सिर्फ आज मारे गये!

5th December 2023 news in #Haaretz: one lie/one half truth! First: ‘#Israel raids #Hamas Security HQ in Northen #Gaza!” Really? Hamas has no ‘security’ HQ there! Second: 5 #Israeli soldiers died while fighting in Gaza today!

Actually, the ‘figure’ is 12!
How?
Figure it out!

3-4-5 December को दो दर्जन से भी ऊपर मारे गये #IDF सैनिकों मे #Israel सरकार ने केवल तीन मौतें स्वीकारी (photo). दक्षिण #Gaza Khan Younis मे लड़ाई जारी है। IDF घेर कर इलाके पर ‘आग के गोले (fire belts) फेंक रहा है। #Hamas और resistance उसी आग मे #Israeli सैनिकों को झोंक रहा है!