साहित्य

हमारे #सीरियलों में #खलनायिका सीधे पल्ले की लाल साड़ी पहनती है….बड़ी बिंदी और ISI को मात करते बहु के षड्यंत्रों की श्रृंखला….

Apna mohalla-अपना मोहल्ला
==============
हमारे #सीरियलों में
#खलनायिका सीधे पल्ले की लाल साड़ी पहनती है…. 24 घण्टे कम से रु 60000/- तोला के हिसाब रु 15 लाख की ज्वेलरी पहने रहती है !

माथे पर बड़ी बिंदी होती है…. और मोटी मांग भर कर रखी जाती है…. आंख नचाकर… व्यंग्यात्मक भाषा बोलने में इस खलनायिका को पीएचडी हांसिल होती है ! #षड्यंत्र बनाने….उसे अपनी सास और देवरानी पर पेलने में वह कभी चूक नहीं करती ! पति-देवर और ससुर तो इस खलनायिका बहु से इतना डरते हैं कि पूछिये ही मत….

25-50 करोड़ की हवेली में रहने वाली इस खलनायिका बहु के परिवार में सिर्फ षड्यंत्रों का बोलबाला रहता है…. खाना बनता तो कभी नहीं दिखता…. लेकिन खाने की टेबिल पर बैठकर खाना खाते समय परिवार के सदस्य झगड़ा अवश्य करते हैं… कोई न कोई सदस्य खाना-नाश्ता छोड़कर गुस्से से कांपता हुआ… टेबिल छोड़कर भागता दिखना,इन सीरियलों में एक ज़रूरी प्रक्रिया का अंग माना जाता है…

इन सीरियलों में खलनायिका का ससुर बड़ी बड़ी मूंछे रखता है… लेकिन अपनी खलनायिका बहु से ही नहीं…. बल्कि अपनी बीबी तक से बेहद डरता है… बात बात में ससुर को हार्ट अटैक आ जाता है… अस्पताल में भर्ती हो जाता है तो सिंदूर और बड़ी बिंदी वाली खलनायिका अपने ससुर को मार देने का षड्यंत्र रचने लगती है.… षड्यंत्र क्यो रचती है…. ससुर मरता है कि नहीं..… 10-12 एपिसोड देखने के बाद पता चलता है तब तक अस्पताल में पड़े ससुर, पति और जेठ सबके के सब बदल जाते हैं….

बस नहीं बदलता है तो बहु रूपी खलनायिका का सिंदूर…बड़ी बिंदी और ISI को मात करते बहु के षड्यंत्रों की श्रृंखला …ये गद्दार बौलीवुड का सनातनी परिवारों का गहरा षड्यंत्र जारी है.