दुनिया

हज और उमरा के लिए अब महिलाएं भी अकेले सऊदी अरब जा सकेंगी

हज और उमरा के लिए सऊदी अरब के दो पवित्र शहरों मक्का और मदीना की यात्रा पर जाने वाली मुस्लिम महिलाएं अब अकेले भी यात्रा कर सकेंगी।

सऊदी अरब तीर्थयात्रा पर जाने वाली महिलाओं को अब अपने परिवार के किसी पुरुष को अपने साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी।

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफ़ीक़ अल-राबिया ने मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में सऊदी दूतावास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फ़ैसले की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि हज और उमरे पर आने वाली महिलाओं को अब बिना महरम के ही सऊदी अरब यात्रा करने की इज़ाजत होगी।

इसके साथ ही उस बहस पर विराम लग गया है कि महिलाएं हज और उमरे पर अकेले जा सकती हैं या नहीं।

पिछले साल भी महरम के बिना तीर्थयात्रा की अनुमति दी गई थी, लेकिन तब महिला किसी और महिला के साथ आ सकती थी। लेकिन, इस साल के नए आदेश में महिलाएं अकेली भी तीर्थयात्रा पर आ सकती हैं।