देश

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में उड़ान योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

उड़ान योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में उड़ान योजना के अन्तर्गत पंचायतीराज व्यवस्था एवं सरपंच निर्वाचनपद्धति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री नरेन्द्र कुमार मकवाना ने पंचायती राज व्यवस्था के संवैधानिक पहलुओं, सरपंच निर्वाचन पद्धति, सरपंच की योग्यता, ग्राम विकास में सरपंचों की महती भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला । प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि बालिका शिक्षा को प्रेरित व जागरुक करती हुई उड़ान योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को विविध क्षेत्र के ज्ञान से परिचित करवाया जा रहा हैं। अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं एवं ग्राम के मुखिया सरपंच उनके लिए आदर्श हैं उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी होनी आवश्यक हैं । एक जागरुक विद्यार्थी ही अपने आस पास के परिवेश में जागरूकी परिवेश का परिदृश्य गढ़ सकता हैं। उड़ान योजना प्रभारी श्री मोहित चुहाडिया ने सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित आचार्य गणों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री कन्हैयालाल खाँट ने किया।
प्राचार्य
स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ ।