देश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पाटन पुलिस का सफ़ाई अभियान : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590

लोकेशन पाटन


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पाटन पुलिस का सफाई अभियान

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मध्यप्रदेश की सिमा से सटे पाटन पुलिस थाने पर थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा सहित पुलिस अधिकारीगण व जवानो ने साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश! थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पाटन थाना परिसर पर पदस्थापित जवानो के साथ साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई ।

इस अभियान मे सभी पुलिस कर्मचारियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । थाना परिसर में बारीस में उगी घांस को फावड़ा लेकर व हाथों सफाई मे जुट गये । थाना प्रभारी भी स्वयं साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा सभी को निर्देशित किया गया की हमे सफाई रखने की नियमित आदत डालनी है न सिर्फ अपने घऱ एवं कार्यस्थल को साफ रखना है एवं आसपास के वातावरण को बेहतर बनाना है इस दोरान सभी जवानों से अपील की गई कि स्वच्छता के इस महाअभियान मे एक साथ मिलकर अपने गावं व कस्बे मे अधिक सख्यां मे शामिल होकर सहभागी बने ।
धर्मेन्द्र