Rahul Agarwal
==========
स्मार्ट सिटी के अभियान को आगरा के नगर निगम अधिकारी लगा रहे पलीता
आगरा: नगर निगम की बहुत बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है पूरा मामला वार्ड नंबर 97 ताजगंज आगरा का है जहां पर योगी सरकार नारे लगाते नजर आते हैं स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान वहीं पर कुछ नगर निगम कर्मचारी गाइडलाइंस का धज्जियां उड़ाते नजर आ सकते हैं वहीं दूसरी तरफ यहां के पास महापौर महोदय जी भी लग रहा है सर पर हाथ रख कर सो रहे हैं लग रहा है लग रहा है अब सो कर जब जाएंगे जब वोट लेना होगा तभी इन गलियों का मरम्मत होगा लगता है इससे पहले मरम्मत नहीं होगा क्योंकि हमारे पार्षद महोदय जी को पता है कि यहां पर यह प्रॉब्लम है मगर पार्षद मगर पार्षद महोदय जी के यह चीज नहीं समझ में आ रही है कि यहां पर ऐसा हो रहा है तो इसे मैं सही करवाओ क्योंकि इस रोड से छोटे-छोटे बच्चे भी निकलते हैं और अन्य लोग भी सब लोगों का निकलना भी दूभर हो चुका है मगर ना तो नगर निगम कर्मचारी ना तो पार्षद महोदय जी को इस चीज का बिल्कुल भी फिक्र नहीं है पार्षद महोदय जी एकदम मस्ती में मस्त हैं नगर निगम कर्मचारी भी अपनी मस्ती में मस्त है फोटोस में आप साफ-साफ देख सकते हैं नाली और सड़क पूरा तालाब लगने लगा है मगर यहां पर किसी की नजर नहीं जाती जो कि इसे सही करवाया जाए जब ताजगंज वार्ड नंबर 97 के क्षेत्रीय निवासी राजेश कुमार द्धारा कई महीने से उच्च अधिकारियों से क्षेत्र में विकास के लिए गुहार लगा रहे थे तब आज स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ और नाले पर बनवाने के विषय में चर्चा की गई