https://www.youtube.com/watch?v=2R_XohftKac
स्पेन से एक किसान की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, भीषण आग की लपटों से उसने भागकर अपनी जान बचाई … ऐसी आग जो लगभग दो हफ़्तों से दक्षिण यूरोप को अपनी चपेट में लिए हुए है जिसकी वजह से जहां इस इलाक़े के जंगल और कृषि ज़मीनें तबाह होती जा रही हैं वहीं दसियों लाख लोग अपने-अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। फ्रांसीसी संचार माध्यमों के अनुसार, यूरोप में आग लगने की घटनाएं वर्ष 2022 की गर्मियों की तुलना में अभूतपूर्व है
https://www.youtube.com/watch?v=kDg-po5Ad_0
https://www.youtube.com/watch?v=ME-qLppRWg8