दुनिया

स्पेन के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत : वीडियो

यूरोपीय देश स्पेन के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है.

इस आपदा के बाद देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

राष्ट्रीय शोक गुरुवार से शनिवार तक रहेगा.

बाढ़ के बाद प्रभावित इलाक़ों में राहत और बचाव का काम चल रहा है.

Image

दक्षिण-पूर्व स्पेन के कुछ इलाक़े में एक साल में जितनी बारिश होती है, उतनी बारिश एक रात में हो जाने की वजह से यह बाढ़ आई है और हालात बिगड़ गए हैं.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने बाढ़ के बाद अपने टीवी संदेश में कहा है, “जो लोग अब भी अपनों की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए पूरा स्पेन दुःखी है.”

स्पेन सरकार के एक मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस का कहना है कि इस बाढ़ की वजह से कितने लोग लापता हैं, सरकार इसका कोई आधिकारिक ऑंकड़ा नहीं दे सकती है.

स्कूल, खेल, पार्क सब बंद

स्पेन के गृह मंत्रालय के इंटिग्रेटेड ऑपरेशनल कॉर्डिनेशन सेंटर का कहना है कि बाढ़ की वजह से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ख़बर लिखे जाने तक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है.

इस बाढ़ की वजह से स्पेन के वालेंसिया शहर में हालात गंभीर बने हुए हैं. यहां के नेता कार्लोस मज़ोन का कहना है, “शव बरामद किए गए हैं लेकिन इनके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती.”

अधिकारियों का कहना है कि अल्बासेटे के पूर्वी प्रांत में छह लोग लापता हैं. यहां की आबादी 1000 से कम है. यहाँ पूरी रात बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने की कोशिशें होती रहीं.

सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए हैं. जिनमें सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबी हुई दिख रही हैं.

Image

रेडियो और टीवी स्टेशनों को मदद के लिए बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग फोन कर रहे हैं. कोई खुद बाढ़ में फंसा है तो कोई अपने रिश्तेदार के लिए मदद मांग रहा है.

कुछ इलाकों में इमरजेंसी सेवा भी नहीं पहुंच पा रही है. स्थानीय अधिकारी मिलाग्रोस टोलन ने स्पेन के सरकारी टेलीविज़न को बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्पेन के मौसम विभाग से जुड़ी एजेंसी ने कहा है कि वालेंसिया शहर में रेड अलर्ट लागू किया गया है. आंदालुसिया शहर में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट घोषित किया गया है.

वालेंसिया सिटी हॉल का कहना है कि बुधवार तक सभी स्कूल बंद हैं और खेल से जुडे़ इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं. सभी पार्क भी बंद किए गए हैं.

Image

मिनटों में गले तक डूबा इलाक़ा

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि वो लापता लोगों और बाढ़ से हुए नुकसान से जुड़ी रिपोर्ट्स को देख रहे हैं.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने बाढ़ के बाद टीवी संदेश जारी किया है और कहा है कि वो प्रभावित इलाक़ों में बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा करने का वादा करते हैं.

सांचेज़ ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन की सलाह का पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि गैर ज़रूरी यात्रा करने से बचें.

इस बाढ़ की वजह से वालेंसिया शहर में गाड़ियाँ एक-दूसरे के उपर चढ़ गईं और रेलवे लाइन को भारी नुक़सान हुआ है. यहाँ कई सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं और जगह-जगह कचरे के टीले बन गए हैं.

क्या कहा रहा है मौसम विभाग

स्पेन के वालेंसिया शहर के पास ही मौजूद हॉर्नो डि एल्सिडो की मेयर कॉन्स्यूलो टॉराज़ोन ने बताया है बाढ़ को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया था.

उन्होंने बीबीसी के न्यूज़आवर कार्यक्रम में बताया है कि पहली चेतावनी बाढ़ आने के क़रीब आधे घंटे पहले सुनी गई थी, इसकी दूसरी चेतावनी उस वक़्त आई जब लोग बचने के लिए उपरी मंज़िल पर पहुंच गए थे.

उनके मुताबिक़ यह शहर मिनटों में बाढ़ की चपेट में आ गया.

उन्होंने बताया, “पानी की धार बहुत तेज़ थी. हमने आपातकालीन सेवा को कॉल किया, जिसने ऐसे कुछ लोगों की जान बचाई जिनके गले तक पानी भरा था. यह एक संपूर्ण तबाही है. मुझे अभी भी चिंता हो रही है. यह सचमुच एक मुश्किल रात थी.”

उनका कहना है कि इलाक़े में अब भी पानी भरा है लेकिन अधिकारियों ने इस आपदा से अच्छी तरह से निपटा है.

इस बीच स्पेन की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ‘एईएमईटी’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया है कि वहाँ तेज़ हवाएं उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रही हैं, इसकी वजह से प्रायद्वीप के उत्तर-पूर्वी इलाक़े और पश्चिमी एंडेल्यूसिया में भारी बारिश हो सकती है.