दुनिया

स्पेन : एक केयर होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई

स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.

इमरजेंसी सर्विसेज़ ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विलाफ़्रांका डी एब्रो शहर के एक केयर होम में शुक्रवार को सुबह आग लग गई.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस केयर होम में उस समय 82 लोग रह रहे थे. हालांकि अब आग बुझा दी गई है.

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक़ ये सेंटर 16 साल पहले रिटायर्ड लोगों के लिए खोला गया था.

लेकिन बाद में ये डिमेंशिया और मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के केयरहोम के तौर पर विकसित हो गया था. मरने वालों की उम्र कितनी थी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

विलाफ़्रांका डी एब्रो के मेयर ने बताया कि स्पेनिश रेडियो को बताया कि दो अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि यह हादसा केयर होम के कमरों में से एक के गद्दे में आग लगने से हुआ होगा.