देश

स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा-किसानों को धान ख़रीदी में राहत देने की मांग की!

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कावेरी डेल्टा के किसानों को धान खरीदी में राहत देने की मांग की है। बता दें कि कावेरी डेल्टा की करीब एक लाख हेक्टेयर में फैली धान की फसल बेमौसम बारिश के चलते पानी में डूब गई है। तमिलनाडु का तंजावुर, तिरुवर, नागापत्तिनम, मईलादुथुराई और पुडुकोट्टई जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एमके स्टालिन ने लिखा कि बेमौसम बारिश के चलते धान की फसल में नमी की मात्रा ज्यादा रह सकती है। ऐसे में धान खरीदी के नियमों में छूट दी जानी चाहिए। सीएम ने अपील करते हुए लिखा कि जरूरी निर्देश दिए जाएं ताकि तमिलनाडु सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन किसानों को धान खरीदी के समय धान में नमी की मात्रा में 22 फीसदी तक छूट दे सके। साथ ही अधपकी, सिकुड़ी हुई धान में पांच फीसदी और खराब, बेरंग धान में सात फीसदी की छूट दी जाए।

इससे पहले मुख्यमंत्री स्टालिन ने कुरुवई फसल के लिए भी ऐसी ही छूट की मांग प्रधानमंत्री से की थी और केंद्र सरकार ने सीएम की अपील पर छूट दी भी थी। अब एक बार फिर सीएम स्टालिन ने फिर से केंद्र सरकार से वैसी ही छूट धान खरीदी में भी देने की मांग की है। तमिलनाडु की सरकार ने भी हालात का जायजा लेने के लिए बीते दिनों मंत्रियों के एक पैनल को भी कावेरी डेल्टा क्षेत्र में भेजा था और उनसे मिले इनपुट के आधार पर किसानों को राहत देने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है। तमिलनाडु ऑल फार्मर्स एसोसिएशन के समन्वयक पीआर पंडियन ने भी प्रभावित इलाके का दौरा किया था और सरकार से किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने की अपील की थी।